Hindi, asked by anantaagasthya, 2 months ago

उपसर्ग व प्रत्यय की परिभाषा
लिखते हुए उन उसके 2525 उदाहरण नीचे तालिका बनाकर लिखिए ​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
23

\huge\tt \underline \red{A}  \underline\blue{N} \underline \pink{S}  \underline\green{W} \underline\orange{E}  \underline\purple{R}

 \rightarrowशब्द रचना (Word Formation) : वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के तीन भेद होते हैं।

• रूढ़

• यौगिक

• योगरूढ़

मूलतः शब्द के दो ही भेद होते हैं।

• रूढ़

• यौगिक

योगरूढ़ अर्थ की दृष्टि से रूढ़ होता हैं।

रचना की दृष्टि से यौगिक और योगरूढ़ समान होते हैं।

रूढ़ के हम खंड नहीं कर सकते हैं अतः रचना में यौगिक ही रह जाते हैं जिनसे हम शब्द रचना कर सकते हैं।

यौगिक शब्दों की रचना उपसर्ग, प्रत्यय और समास तीन प्रकार की होती हैं।

उपसर्ग किसे कहते है?

 \impliesकिसी शब्द के पूर्व जोड़े जाने वाला यह शब्दांश जो मूल शब्द के अर्थ को बदल देता हैं उपसर्ग कहलाता हैं।

या

 \impliesकिसी भी शब्द के पहले जोड़े जाने पर पहले शब्द का अर्थ बदल देने वाले शब्दांश को हम उपसर्ग कहते है।

Answered by AtikRehan786
0

Answer:

“उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते है, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।”[1] तात्पर्य यह है की जो शब्दांश किसी शब्द के पूर्व (पहले) जुड़ते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। उपसर्गदो शब्दों- उप + सर्ग के योग से बना है। जिसमें 'उप' का अर्थ है- समीप, पास या निकट और 'सर्ग' का अर्थ है सृष्टि करना।

Attachments:
Similar questions