Hindi, asked by shelikakumari123, 5 months ago

उपसर्ग व प्रत्यय क्या होते हैं?​

Answers

Answered by ridhimavats7asdpsmzn
0

Answer:

किसी शब्द के पूर्व जोड़े जाने वाला यह शब्दांश जो मूल शब्द के अर्थ को बदल देता हैं उपसर्ग कहलाता हैं। किसी भी शब्द के पहले जोड़े जाने पर पहले शब्द का अर्थ बदल देने वाले शब्दांश को हम उपसर्ग कहते है। नोट : जंहा प्रति, अभि, दुर, वि और नि उपसर्ग हैं।

प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। ... प्रत्यय का अपना अर्थ नहीं होता और न ही इनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व होता है। प्रत्यय अविकारी शब्दांश होते हैं जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते है। कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है।

Answered by cgunjan830
4

Answer:

उपसर्ग : जो किसी शब्द से पहले जुड़कर उसका अर्थ बदल दे उसे उपसर्ग कहते है ।

प्रत्यय : जो किसी शब्द के बाद जुड़कर उसका अर्थ बदल दे उसे प्रत्यय कहते है ।

Explanation:

example = उपसर्ग __आधि - (मुख्य ) = अधिपती

प्रत्यय __ लेख - आई = लिखाई

Similar questions