Chemistry, asked by bhaghelpihu, 7 months ago

उपधातु किसे कहते हैं एक उदाहरण दीजिए​

Answers

Answered by shishir303
3

उपधातु से तात्पर्य उस तत्व से है, जिसमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं।

⏩ वह तत्व जिनके परमाणु में इलेक्ट्रॉन त्यागने के गुण होते है, वे धातु कहलाते हैं, तथा वे तत्व जिनके परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने के गुण होते हैं, वह अधातु कहलाते हैं। उपधातु तत्व इन दोनों तत्वों के बीच का गुण प्रदर्शित करते हैं।

अतः वह तत्व जिनमें इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने व त्यागने दोनों के गुण होते हैं, वे उपधातु कहलाते हैं।

उदाहरण के लिए आर्सेनिक (As) और सिलिकॉन (Si) उपधातु के उदाहरण हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions