CBSE BOARD X, asked by atharv1214, 9 months ago

उपवाक्य के कितने भेद होते हैं​

Answers

Answered by Mora22
25

Answer:

उपवाक्य के प्रकार

उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं-

(1) संज्ञा उपवाक्य (Noun Clause)

(2) विशेषण उपवाक्य (Adjective Clause)

(3) क्रिया-विशेषण उपवाक्य (Adverb Clause)

(1) संज्ञा उपवाक्य(Noun Clause)-

  • वह उपवाक्य जो प्रधान या मुख्य (Principal) उपवाक्य की संज्ञा या कारक के रूप में सहायता करे, उसे संज्ञा उपवाक्य कहते हैं।
  • दूसरे शब्दों में- जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य (कर्ता), कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त हो, वह संज्ञा उपवाक्य कहलाता है।
  • जैसे- 'राम ने कहा कि मैं पढूँगा'
  • यहाँ 'मैं पढूँगा' संज्ञा-उपवाक्य है।

(2) विशेषण उपवाक्य (Adjective Clause)-

  • जो उपवाक्य किसी दूसरे उपवाक्य में आये संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करता है, उसे विशेषण उपवाक्य कहते हैं।
  • दूसरे शब्दों में- जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की संज्ञा, सर्वनाम या संज्ञा पदबंध की विशेषता बताए, वह विशेषण उपवाक्य कहलाता है।
  • जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की संज्ञा, सर्वनाम या संज्ञा पदबंध की विशेषता बताए, वह विशेषण उपवाक्य कहलाता है। पूरे वाक्य में इसका वही काम आता है, जो साधारण वाक्य में किसी विशेषण का होता है।
  • जैसे- 'वह विद्यार्थी जो कल अनुपस्थित था, बीमार है।'
  • वह विद्यार्थी जो कल अनुपस्थित था, बीमार है।'(क) वह विद्यार्थी बीमार है- प्रधान उपवाक्य
  • वह विद्यार्थी जो कल अनुपस्थित था, बीमार है।'(क) वह विद्यार्थी बीमार है- प्रधान उपवाक्य (ख) जो कल अनुपस्थित था - विशेषण उपवाक्य ; 'विद्यार्थी की विशेषता बतलाता है।

(3) क्रिया-विशेषण उपवाक्य (Adverb Clause)-

  • जो उपवाक्य किसी क्रिया की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं।
  • दूसरे शब्दों में- जो गौण या आश्रित उपवाक्य मुख्य उपवाक्य की क्रिया की काल या स्थान आदि से सम्बद्ध विशेषता बताएँ, उन्हें क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं।
  • जैसे- जब पानी बरसता है, तब मेढक बोलते हैं।
  • जब पानी बरसता है, तब मेढक बोलते हैं।यहाँ 'जब पानी बरसता है' क्रियाविशेषण-उपवाक्य हैं।
Answered by franktheruler
3

उपवाक्य के तीन भेद होते हैं-

  1. संज्ञा उपवाक्य
  2. विशेषण उपवाक्य
  3. क्रिया विशेषण उपवाक्य

  • संज्ञा उपवाक्य - वह उपवाक्य जो मुख्य उपवाक्य की संज्ञा या कारक के रूप में सहायता करे उसे संज्ञा उपवाक्य कहते है उदहारण - राम ने कहा कि मै पढूंगा। इस वाक्य में " मै पढूंगा " संज्ञा उपवाक्य है।
  • विशेषण उपवाक्य - जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की संज्ञा या सर्वनाम पदबंद की विशेषता बताए उसे विशेषण उपवाक्य कहते है ।

  • क्रिया विशेषण उपवाक्य - जो उपवाक्य किसी क्रिया की विशेषता बताते है उसे क्रिया विशेषण उपवाक्य कहते है ।

#SPJ3

Similar questions