उपवाक्य किसे कहा जाता है?
उपवाक्य के भेद?
Answers
Answered by
9
Answer:
Hello students ✌️
उपवाक्य
सामान्यतः उपवाक्य वाक्यांश समझ लिया जाता है, परंतु वाक्यांश एवं वाक्य का प्रमुख अंतर यह होता है कि वाक्यांश में समापिका क्रिया नहीं होती , जबकि उपवाक्य में समापिका क्रिया होती है और यही समापिका क्रिया उपवाक्य का निर्माण करती है।
उपवाक्य के दो भेद होते हैं:-
- प्रधान उपवाक्य
- आश्रित उपवाक्य
- प्रधान उपवाक्य:- प्रधान उपवाक्य में उपवाक्य स्वतंत्र होता है वह किसी दूसरे उपवाक्य पर निर्भर नहीं होता।
जैसे
- राम ने 1 किलोग्राम आम खरीदे, जो बहुत मीठे हैं।
- यहां 'राम ने 1 किलोग्राम आम खरीदे', " स्वतंत्र उपवाक्य है" ,
- ' जो बहुत मीठे हैं ' " यहां उपवाक्य पर आश्रित है" ।
2. आश्रित वाक्य :- आश्रित उपवाक्य दूसरे
उपवाक्य पर आश्रित रहता है इस उपवाक्य
का पूरा भाव दूसरे वाक्य की सहायता से ही
प्रकट होता है।
जैसे:-
- जब जब सुबह में यहां आता है तब मैं यहां नहीं थी।
- यहां ' जब सुबह में यहां पर आया ' आश्रित उपवाक्य है,
- जो ' कब मैं यहां नहीं थी ' प्रधान उपवाक्य की सहायता से अर्थ प्रकट कर रहा है।
___________________
धन्यवाद
Similar questions