उपवन के फूल लिया कविता में क्या संदेश देती है
Answers
Answered by
1
‘उपवन के फूल’ इस कविता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि यह संसार एक उपवन के समान है। जिस तरह उपवन में अलग-अलग तरह के रंग बिरंगे फूल खिले रहते हैं। उसी तरह संसार में अलग-अलग रंग, रूप, वर्ण भेद, जाति, धर्म के लोग भाषा के लोग एक दूसरे से मिल कर रहते हैं। हमें किसी में फर्क नहीं करना चाहिए चाहे वह नेता हो या धनवान हो समर्थ हो या असमर्थ। किसी भी धर्म या जाति का हो यह कविता हमें मिलकर रहने की सीख सिखाती है।
Similar questions