Hindi, asked by malleshmukkera943, 8 months ago

उपवन मे क्या क्या दिखाया देते हैं​

Answers

Answered by shishir303
3

उपवन में रंग-बिरंगे मनमोहक सुंदर-सुंदर फूल दिखाई देते हैं। उन फूलों पर रंग-बिरंगी तितलियां और भंवरे मंडराते हुए दिखाई देते हैं। उपवन में तरह-तरह के वृक्ष दिखाई देते हैं, जिन पर भांति-भांति प्रकार पक्षी चहचहा रहे होते हैं। कहीं पर कोयल का मधुर स्वर गूँज रहा होता है, तो कहीं पर मोर अपने नृत्य की छटा बिखेर रहा होता है। उपवन में चारों तरफ मखमली घास फैली होती है और मंद-मंद बयार बह रही होती है। यह सारा प्राकृतिक और मनमोहक दृश्य उपवन में दिखाई देता है, जो मन को आनंदित कर देता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions