Computer Science, asked by mohantalinky5108, 9 months ago

उपयोगिता सॉफ्टवेयर क्या है? इनका उपयोग कहाँ होता है?

Answers

Answered by AsadSiddiqui231342
0

Answer:

कंप्यूटर विज्ञान में एक सॉफ्टवेयर सार्थक क्रमादेशों और ज़रूरी सूचनाओं का एक ऐसा तंत्र है जो कंप्यूटर के यन्त्रांश और दूसरे सॉफ्टवेयरों को आदेश देकर क्रमादेशक का मनचाहा काम करता है।

व्यावहारिक तौर पर अगर कंप्यूटर को परिभाषित किया जाये तो हम हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ्टवेर को उसकी आत्मा कह सकते हैं। हार्डवेयर कंप्यूटर के हिस्सों को कहते हैं, जिन्हें हम अपनी आँखों से देख सकते हैं, छू सकते हैं अथवा औजारों से उनपर कार्य कर सकते हैं। यह वास्तविक पदार्थ है। इसके विपरीत सॉफ्टवेयर कोई पदार्थ नहीं है। ये वे सूचनाएं, आदेश अथवा तरीके हैं जिनके आधार पर कंप्यूटर का हार्डवेयर कार्य करता है। कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर से परिचित होते हैं अथवा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर से परिचित एवं उनपर आधारित होते हैं।

Answered by Dhruv4886
1

"उपयोगिता सॉफ्टवेयर जो होता है वो और इनका उपयोग जहा होता है वो बताया गया है-

•        उपयोगिता सॉफ्टवेर एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो कम्प्यूटर की स्थिति विश्लेषण, अनुकूलन बंजाये रखने के लिए ब्याबहार होता है। ये सॉफ्टवेर कम्प्यूटर का आधारिक संरचना बनाये रखने में मदत करता है। जैसे की एंटी-वायरस सॉफ्टवेर, बैकअप सॉफ्टवेर, फाइल मेनेजर इत्यादि।

•        उपयोगिता सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर में दूसरे सॉफ्टवेर के साथ ही ब्याबहार किया जाता है और कंप्यूटर की स्थिति मॉनिटर करता है।

"

Similar questions