Hindi, asked by ZohaHussain, 11 months ago

उपयोजित लेखन
* कोई साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप में प्राप्त होने के विरोध में शिकायत करते हुए संपादक को
निम्न प्रारूप में पत्र लिखो :​

Answers

Answered by bhatiamona
44

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: जिले की समस्याएं सड़कें के यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पत्र  

महोदय,

            मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ |  मेरे घर का नाम भाटिया निवास है | मेरा लोकप्रिय समाचार पत्र अमर उजाला है |  मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मुझे बहुत दिनों से समाचार पत्र के साथ आने वाली साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप से प्राप्त नहीं हो रही है | मुझे साप्ताहिक पत्रिका पढ़ना बहुत अच्छा लगता है | मेरा आप से अनुरोध है कि आप शिकायत पर ध्यान दें ताकी मैं साप्ताहिक पत्रिका पहले की तरह पढ़ सकूं |  

धन्यवाद!

भवदीय

राहुल शर्मा |

Similar questions