उपयोजित लेखन
निम्न मुद्दों के आधार पर विज्ञापन लिखिए :
स्थल/जगह, संपर्क, पुस्तक मेला, दिनांक, समय ।
Answers
Answer:
शनिवार से प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जहां तमाम विषयों की किताबों के अलावा नई-नई सीडी और स्टेशनरी भी मिलेंगी। आप इस मेले को सिर्फ उबाऊ किताबों का मेला न समझिए, वहां जाकर आप जिंदगी का सबक सीख सकते हैं। पेश है सत्य सिंधु की रिपोर्ट
क्या बड़े, क्या छोटे, पुस्तकों की यह दुनिया तो हर किसी को लुभाती है। चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स समेत तमाम कॉमिक्स की पुस्तकों से लेकर चंदा मामा को चांद बना देने वाले विज्ञान की गाथा वाली पुस्तकें, यहां बच्चे-बड़े हर किसी के लिए एक से बढ़कर एक पुस्तकें जो होती हैं। स्कूली छात्र ऋषभ को हैरी पॉटर की नई सीरीज लेनी है और अब नई क्लास के लिए भी कुछ किताबें ढूंढ़नी हैं। उसे कोई चिंता नहीं, भरोसा है कि यहां तो मिल ही जाएंगी ये सभी किताबें। 55 पार कर चुके राधेश्याम गोस्वामी सालों से गांव नहीं गए, लेकिन इस पुस्तक मेले के पोस्टर देखकर उन्हें राहत महसूस हुई कि उन्हें इस मेले में गांव से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, क्योंकि इस मेले का थीम ही है - ‘ग्रामीण भारत के लिए पुस्तकें’।