Hindi, asked by chandansahu5756, 4 months ago

उपयोजित लेखन
प्रश्न 6) अ) निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए।
5, शांति सदन वीर सावरकर मार्ग नासिक से अनिकेत / निकिता चौधरी अपने मित्र
/सहेली को करोना संक्रमण के समय अपनी घर सेऑनलाइन/ऑफलाइन पढ़ाई के बारे
में जानकारी देते हुए पत्र लिखता/ लिखती हैं।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

5, शांति सदन वीर सावरकर मार्ग नासिक से अनिकेत / निकिता चौधरी अपने मित्र

/सहेली को करोना संक्रमण के समय अपनी घर सेऑनलाइन/ऑफलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखता/ लिखती हैं।​

प्रेषक :

निकिता चौधरी

5, शांति सदन,

वीर सावरकर मार्ग ,

नासिक |

प्रिय सहेली ,

              प्रिय सहेली नीलम , आशा करती हूँ तुम अपने परिवार के साथ सुरक्षित होगी | पत्र में मैं तुम्हें कोरोना संक्रमण के समय अपनी घर सेऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताना चाहती हूँ | एक साल होने लगा हमारे स्कूल बंद है | मैं घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रही हूँ | मेरी कक्षाएं भी ऑनलाइन लग रही है | ऑनलाइन पढ़ाई में भी अलग मजा है | किसी भी विषय के बारे में आसानी से जानकरी मिल जाती है |

    ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बहुत सारी  एजुकेशन साइट्स और एपस है , जिसकी सहायता से हम आसानी से पढ़ाई कर सकते है और बहुत सारी नई चीज़े सिख सकते है |तुम भी ऑनलाइन पढ़ाई में एजुकेशन साइट्स और एपस से पढ़ना | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |

तुम्हारी सहेली ,

आरती |

Similar questions