उपयोजित लेखन विभाग
प्र.४.अ. निम्नलिखित जानकारी का उपयोग करके कोई एक पत्र तैयार करें।
(3)
संपादक नवभारत टाइम्स, एम.जी. रोड, चर्चगेट, लिपिक पद हेतु नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखिए।
ii) व्यवस्थापक प्रभात टी.वी. कंपनी वडाला, मुंबई, नहीं खरीदे गए टी.वी में चित्र ठीक से न दिखाई देने पर शिकायत करते हुए
पत्र लिखिए।
आ. निम्नलिखित गद्यांश पर ऐसे चार प्रश्न तयार कीजिए जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हो।
(२)
किसी भी देश की संपत्ति उस देश के आदर्श विद्यार्थी ही होते हैं । विद्यार्थियों का चरित्र ही राष्ट्र की संपत्ति होता है।
वह समय का मूल्यांकन करना जानता है। वह बैटिंग, सिनेमा, मोबाइल एवं अन्य मनोरंजनों में आवश्यकता से अधिक लिप्त
नहीं होत है। उसके सामने सदा मंजिल रहती है और उसे ज्ञात है कि इन प्रलोभनों के वश में न होकर परिश्रम, तप, त्याग और
साधना के कटंकाकीर्ण पथ पर चलकर ही वह कुछ बन सकता है। परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए एवं समूचे
विश्व के लिए वह तभी कुछ करने की क्षमता प्राप्त कर सकता है जब वह अपनी सर्वांगीण उन्नति करने का सामर्थ्य रखता हो,
वह विद्यारूपी समुद्र का मंथन करके ऐसे मोती प्राप्त कर सकता है जो आज तक अनबिद्ध रहे हों।
Answers
Answered by
0
Answer:
please explain please explain please explain please explain please explain please explain
Similar questions