उपयोजित लेखन
विजय/विजया मोहिते, वरदा सोसायटी, विजयनगर, कोल्हापुर से
व्यवस्थापक, औषधि भंडार, नागपुर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों
की माँग करता/करती है।
Answers
उपयोजित लेखन
विजय/विजया मोहिते, वरदा सोसायटी, विजयनगर, कोल्हापुर से व्यवस्थापक, औषधि भंडार, नागपुर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की माँग करता/करती है।
दिनांक: 23-08-2020
प्रेषक : विजया मोहिते,
वरदा सोसायटी,
विजयनगर, कोल्हापुर
सेवा में,
व्यवस्थापक,
औषधि भंडार,
नागपुर,
व्यवस्थापक महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम विजया मोहिते है| मेरा घर वरदा सोसायटी विजयनगर, कोल्हापुर में है| मेरे पिताजी को शुगर संबंधी रोग है। उनके शुगर रोग के उपचार हेतु मुझे कुछ आयर्वेदिक औषधियों की आवश्यकता है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है। कृपया सारी औषधियां वीपीपी द्वारा भिजवाने की कृपया करें। वीपीपी आने पर मैं उसे भुगतान करके छुड़ा लूंगी।
औषधि-
शर्कराहर टैबलेट
अमृता गिलोय रस
डायबेक्स कैप्सूल
धन्यवाद,
विजया मोहिते,
वरदा सोसायटी,
कोल्हापुर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2129350
आपके विद्यालय का पुस्तकालय विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से भरा हुआ है परंतु हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं का अभाव है। हिन्दी की पत्र-पत्रिकाओं व उच्चकोटि का साहित्य मंगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए। (5)
Answer:
25-09-2020
सेवा में ,
व्यवस्थापक महोदय ,
आयुर्वेदिक औषधि भंडार ,
नागपुर
विषय : औषधि मंगाने के लिए पत्र।
माननीय महोदय ,
मै कोल्हापुर निवासी रमा हूँ। मुझे कुछ आयुर्वेदिक औषधियों की आवश्यकता है , जो हमारे यहाँ उपलब्ध नहीं है। महोदय आपको यह मेरा पत्र प्राप्त होते ही निम्नलिखित औषधियाँ शीघ्र भेजने की कृपा करे :
औषधियों की सूची -
अनु.क्र. औषधियों के नाम मात्रा
1. सितोपलादि 200 gm
2. डाबर च्यवनप्राश 500 gm
3. आमला मुरब्बा 200gm
4. कायमचूर्ण 200 gm
औषधियाँ मिलने पर आपको उसी वक्त नगद या बैंक ड्राफ्ट द्वारा लागत राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
धन्यवाद।
भवदीया
रमा /रमेश पाटिल
वरदा सोसायटी ,विजयनगर ,
कोल्हापुर।
Explanation: