Hindi, asked by tajband245, 8 months ago

उपयुक्त पद्यांश के शीर्षक और कवि का नाम लिखिए और बताइए ​

Attachments:

Answers

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

मैथिलीशरण गुप्त

Explanation:

लेखक का नाम-श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी। [ विशेष—इस पाठ के शेष सभी गद्यांशों के लिए इस प्रश्न का यही उत्तर इसी रूप में प्रयुक्त होगा।] (ब ) प्रथम रेखांकित अंश की व्याख्या–ए० जी० गार्डिनर अंग्रेजी के प्रसिद्ध निबन्धकार हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मन की विशेष स्थिति में ही निबन्ध लिखा जाता है।

पद्यांश की भाषा 'प्रसादगुण युक्त' है। अतः सही विकल्प 'प्रसादगुण युक्त' है। ऐसी काव्य रचना जिसको पढ़ते ही अर्थ ग्रहण हो जाता है, वह प्रसाद गुण से युक्त मानी जाती है।

गद्य वह है जिसके हम पत्र, निबंध, लेख आदि लिखते हैं। तथा पद्य वह है जिसके अन्तर्गत हम कविता, भजन व पद्य लिखते हैं। पद्य लय रूप में लिखा जा सकता है जिसको हम गायन रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं । गद्य ले के रूप में नहीं लिखा जा सकता।

जिस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, वही वही उसका ध्यान उसका शीर्षक हो सकता है, जैसे कि किसी गद्यांश मैं अगर सैनिक के और उसकी वीरता के बारे में बताया जाता है, उन पर जोर दिया जाता है। तो हम कह सकते हैं, कि उस गद्यांश का शीर्षक सिपाही और उसकी वीरता को बताया गया है। किसी भी गद्यांश का शीर्षक होना अनिवार्य माना जाता है।

Learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/45990438?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/49727805?referrer=searchResults

#SPJ1

Similar questions