Upcs.
• समावेशी शिक्षा में किस प्रकार की शिक्षण दक्षता की आवश्यकता है?
Answers
समावेशी शिक्षा में एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ी शिक्षण दक्षता की यह आवश्यकता होती है कि उसके लिए हमेशा एक चुनौती सामने रहती है कि वह अपनी कक्षा में पढ़ने वाले सारे विद्यार्थियों में आपस में किस तरह समन्वय बना पाता है।
किसी भी कक्षा में अलग-अलग प्रतिभा वाले छात्र हो सकते हैं। कुछ छात्र तेजी से सीखते हैं तो कुछ मध्यम गति से और कुछ अत्यंत धीमी गति से सीखते हैं। सीखने की अलग-अलग प्रवृत्ति वाले इन छात्रों में सबके बीच संतुलन बनाने की दक्षता एक समावेशी शिक्षण शिक्षक में होनी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह एक जटिल प्रक्रिया है।
समावेशी शिक्षा में एक शिक्षक अपने शिक्षण कार्य में नवीनता लाने का प्रयत्न करता रहता है ताकि उसके द्वारा पढ़ाई जा रही पढ़ाई में नीरसता व्याप्त ना हो और विद्यार्थियों में रुचि जागृत रहे यह भी समावेशी शिक्षा का एक गुण है। इस तरह समावेशी शिक्षा लोगों में समानता का भाव पैदा करने के लिए शिक्षित किया जाता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼