Hindi, asked by amansharma1407, 1 year ago

Upmaa aur utpreksha Alankar Mein Antar spasht kijiye

Answers

Answered by arpitachaudhary05
20

हेल्लो !!

1:- उत्प्रेषा अलंकार - जिन उपमेय में उपमान की सम्भावना व्यक्त की जाय ,उसे उत्प्रेषा अलंकार कहते हैं ।

अर्थात

उदाहरण - उठ रहा धुआँ,जल गया ताल ।

- यहाँ मूसलाधार वर्षा के कारण उत्पन्न हुए धुएँ (उपमेय) में ताल के जलने (उपमान) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं ।

2:- उपमा अलंकार - उपमा अलंकार में एक वस्तु की तुलना दुसरी वस्तु से की जाती हैं ।

उपमा अलंकार को इन उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता हैं ।

उदाहरण - पीपर पात सरिस मन डोला ।

इस उदाहरण में पीपल के पत्ते की तुलना मन से हो रही है।

आशा करती हूँ आपकी इससे मदद होगी

Similar questions