Hindi, asked by dhaval1306, 11 months ago

Upneta Premchand Ne parvatarohi ki Kis sthiti Se avgat karaya​

Answers

Answered by Anonymous
115

Answer:

एवरेस्ट पर जाने वाले दल के उपनेता प्रेमचंद के। वंह एक अनुभवी पर्वतारोही थे। प्रेमचंद ने उन्हें उनकी पहली बाधा खुंभु हिमपात की स्थिति से अवगत कराया। उपनेता प्रेमचंद ने उन्हें हिमपात से बचने के लिए समझाया, क्योंकि उनका कैंप हिमपात के क्षेत्र में पड़ता था ।प्रेमचंद ने उन्हें रस्सियों से पुल बनाने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा ,क्योंकि उनके द्वारा बनाया गया पुल हिमपात से कभी भी टूट सकता था । उन्होंने उन्हें ग्लेशियर से भी सावधान रहने के लिए कहा। साथ ही हिमपात से बनी दरारों से भी सावधान रहने की चेतावनी दी। हिमपात के कारण मौसम में अनियमित और अनिश्चित बदलाव होने के कारण हो सकता है उन्हें बर्फ़ में रास्ता खोलने का काम दोबारा शुरू करना पड़े।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by garvitarajpurohit
23

Answer:

एवरेस्ट पर जाने वाले दल के उपनेता प्रेमचंद के। वंह एक अनुभवी पर्वतारोही थे। प्रेमचंद ने उन्हें उनकी पहली बाधा खुंभु हिमपात की स्थिति से अवगत कराया।

Explanation:

HOPE THIS HELPS

Similar questions