Hindi, asked by prabhakarneelam74, 11 months ago


Upsarg and pratya words

Answers

Answered by Alyrock007
2

Answer:

उपसर्ग=उप (समीप)+सर्ग ( सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द बनाना।

जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं वे Upsarg कहलाते हैं।

"हार" शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे "पर" शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा- "परहार" (पर+हार) जिसका अर्थ है चोट करना। इसी तरह "आ" जोड़ने से आहार (भोजन) "सम" जोड़ने से संहार (विनाश) तथा "वि" जोड़ने से बिहार (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएंगे।

उपर्युक्त उदाहरण में "प्र", "आ", "सम", और "वि" का अलग से कोई अर्थ नहीं है। परंतु हार शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये सभी शब्दांश है और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं। हिंदी में प्रचलित Upsarg को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है।

Answered by ddp19
1

ANSWER..

उपसर्ग शब्द‌:

अपमान

जीवन

मरण

प्रत् शब्द:

चाची

लड़ा

दयालु

if I'm useful to you

so plz mark as me brainliest

Similar questions