Hindi, asked by askrink108, 9 months ago

upsarg Ke Kitne Prakar Hote Hain Naam bataiye​

Answers

Answered by s14988cdhiraj25014
2

Answer:

उपसर्ग मुख्यतः चार प्रकार के होते है :-

1.संस्कृत के उपसर्ग

2.हिंदी के उपसर्ग

3.उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग

4.अंग्रेजी के उपसर्ग

Explanation:

पसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते है और उससे मिलकर किसी दूसरे शब्द का निर्माण कर देते है । उदाहरण के लिए ‘भाव’ शब्द का अर्थ है भावना। परंतु इसी शब्द के आगे ‘अ’ उपसर्ग जोड़ने से नया शब्द बना – ‘अभाव’ (अ + भाव) जिसका अर्थ है कमी। इसी तरह ‘आ’ जोड़ने से शब्द बना आहार अर्थात् भोजन। उपर्युक्त उदाहरण में ‘प्र’ और ‘आ’ ने ‘हार’ शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में परिवर्तन कर दिया है। अर्थात् जो शब्दांश शब्दों के आगे लग कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

Hope you got it.

Please mark me the brainliest.

Have a good day.

Answered by rubykushwaha07
1

Answer:

उपसर्ग - वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्गो के तीन प्रकार होते हैं। अति, अधि, अनु, अप, अभि, अव, आ, उत्, उप, दुर, नि, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम्, सु, निर्, दुस्, निस्, अपि ।

Explanation:

Mark me branlist please

Similar questions