Hindi, asked by npafho733, 9 months ago

Upsarg ki do visheshtayen .

Answers

Answered by ankushthakur82
5

Answer:

उपसर्ग की तीन गतियाँ या विशेषताएँ होती हैं-

Explanation:

(1) शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना।

जैसे- प्र + बल= प्रबल

अनु + शासन= अनुशासन

(2) शब्द के अर्थ को उलट देना।

जैसे- अ + सत्य= असत्य

अप + यश= अपयश

(3) शब्द के अर्थ में, कोई खास परिवर्तन न करके मूलार्थ के इर्द-गिर्द अर्थ प्रदान करना।

जैसे- वि + शुद्ध= विशुद्ध

परि + भ्रमण= परिभ्रमण

Answered by dikshaasinghal
2

Answer:

your answer is here

Explanation:

उपसर्ग की परिभाषा

उपसर्ग = उपसृज् (त्याग) + घञ्। जैसे - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है। उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) इसका अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

Similar questions