Upsarg Kise Kahate Hain Uske visheshtaen
Answers
Answer:
उपसर्ग किसे कहते है और इसके भेद
उपसर्ग दो शब्दों से बनकर बना है उप+सर्ग | उप का अर्थ है – समीप और सर्ग का अर्थ – सृष्टि करना|उपसर्ग का अर्थ हुआ किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना |
Upsarg Kise Kehte Hain परिभाषा – जो शब्दांश उसके आरम्भ में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते है ,उन्हें उपसर्ग कहते है अर्थात भाषा के वे छोटे से छोटा सार्थक खंड ,जो शब्द के आरंभ में लगकर नए शब्द का निर्माण करता है ,उसे उपसर्ग कहते है |
उपसर्गो का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है,तो उसके अर्थ में परिवर्तन होता है या विशेषता उत्पन्न होती है |जैसे –
उप+कार = उपकार
आ+गमन = आगमन
वि+नाश = विनाश
सम्+हार = संहार
इन वाक्यों के आरंभ में उप ,आ ,सम्, वि लगाने से इनके शब्द बने उनके अर्थ में परिवर्तन हुआ है ,इसलिए इन्हें उपसर्ग कहते है
i hope it's helps you
Answer:
mool Shabd ke aage jodne wale shabd upsarg kahlate Hain