Hindi, asked by kunwarkapilchauhan1, 10 months ago

upsarg lagakar kinhi 20 shabdon ka Nirman Karen​

Answers

Answered by Anonymous
21

उपसर्ग – जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।

जैसे – दूर्+ गुण = दुर्गुण

निर्+ बल = निर्बल

सु+ पथ = सुपथ

उपसर्ग के प्रकार

1. संस्कृत के उपसर्ग

2. हिंदी के उपसर्ग

3. उर्दू – फारसी के उपसर्ग

4. संस्कृत अव्यय (उपसर्गों के रूप में)

1. संस्कृत के उपसर्ग –

‘ अति ‘ उपसर्ग

अति + अधिक= अत्यधिक

अति + रिक्त= अतिरिक्त

‘ स्व ‘ उपसर्ग

स्व + तंत्र= स्वतंत्र

स्व + राज= स्वराज

2. हिंदी के उपसर्ग –

‘ अध ‘ उपसर्ग –

अध + खिला= अधखिला

अध + जल = अधजल

‘ उन ‘ उपसर्ग –

उन + सठ = उनसठ

उन + तीस= उनतीस

‘ पर ‘ उपसर्ग –

पर + लोक = परलोक

पर + उपकार = परोपकार

3. उर्दू फारसी के उपसर्ग –

‘ कम ‘ उपसर्ग –

कम + उम्र = कमउम्र

कम + अक्ल = कमअक्ल

‘ खुश ‘ उपसर्ग –

खुश + नसीब = खुशनसीब

खुश + बू = खुशबू

‘ बे ‘ उपसर्ग –

बे + खबर= बेखबर

बे + ईमान = बेईमान

4. संस्कृत अव्यय (उपसर्ग रूप में) –

‘ अन् ‘ उपसर्ग –

अन् + आस्था = अनास्था

अन् + आदर = अनादर

‘ पुनर् ‘ उपसर्ग –

पुनर + जन्म = पुनर्जन्म

पुनर + मिलन = पुनर्मिलन

Similar questions