Upsarg Mool Shabd aur pratyay Alag likhen aniyantrit khushboodar
Answers
Upsarg Mool Shabd aur pratyay Alag likhen aniyantrit khushboodar
उपसर्ग = किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है। उपसर्ग वह है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में (मूल शब्द के अर्थ में) विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वे उपसर्ग कहलाते है।
प्रत्यय उस शब्दांश को कहते है, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है।
अनियंत्रित = अ (उपसर्ग) + नियंत्रण (मूल शब्द) + इत (प्रत्यय)
खुश्बूदार = खुश (उपसर्ग) + बू (मूल शब्द) + दार (प्रत्यय)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3533951
Nishchit ka upsarg aur pratyay
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/3949554
अभिमान का उपसर्ग और मूल शब्द अलग करे।
Answer:
thanks for right answer