upsarg + upsarg ke examples
Answers
Answered by
12
Answer:
- अ+यश=अयश
वि+ज्ञान=विज्ञान
सु+मन=सुमन
Answered by
4
Answer:
उपसर्ग ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता ला देते हैं। उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है - किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना।
उदाहरण:
प्र + हार = प्रहार, 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे 'प्र' शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा - 'प्रहार' (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना।
आ + हार = आहार, 'आ' जोड़ने से आहार (भोजन)
सम् + हार = संहार (विनाश)
वि' + हार = विहार' (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएँगे।
Similar questions