Hindi, asked by brarbrahm32161, 10 months ago

Upyukth vishaaya ke adaaa pr do prashan

Answers

Answered by soumyasingh77
1

Answer:

write in hindi please...........

Answered by Anonymous
2

Answer:

यू.पी.पी.सी.एस (प्रवर) - प्रकृति एवं प्रक्रिया

13 Apr 2019 11 min read

यू.पी.पी.सी.एस. (प्रवर) परीक्षा को ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (सामान्य चयन/ विशेष चयन)’ के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू.पी.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित सर्वाधिक लोकप्रिय परीक्षा है। इस परीक्षा की प्रकृति एवं प्रक्रिया सम्बंधी विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है।

परीक्षा की प्रकृति:

आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में सामान्यत: क्रमवार तीन स्तर सम्मिलित हैं-

प्रारम्भिक परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकृति

मुख्य परीक्षा - पारंपरिक लिखित (वर्णनात्मक) प्रकृति

साक्षात्कार - मौखिक

परीक्षा की प्रक्रिया:

प्रारम्भिक परीक्षा की प्रक्रिया:

सर्वप्रथम आयोग द्वारा इन परीक्षाओं से सम्बंधित विज्ञप्ति जारी की जाती है उसके पश्चात् ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होती है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया सम्बंधी विस्तृत जानकारी ‘विज्ञप्ति’ के अंतर्गत ‘ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?’ शीर्षक में दिया होता है।

विज्ञप्ति में उक्त परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं का विस्तृत विवरण दिया होता है। अत: फॉर्म भरने से पहले इसका अध्ययन करना लाभदायक रहता है।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के सामान्यतः 3 से 4 माह पश्चात् प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन आयोग द्वारा निर्धारित राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर सम्पन्न होती है।

आयोग द्वारा आयोजित इस प्रारम्भिक परीक्षा की प्रकृति वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होती है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रश्न के लिये दिये गए चार संभावित विकल्पों (a, b, c और d) में से एक सही विकल्प का चयन करना होता है।

प्रश्न से सम्बंधित इस चयनित विकल्प को आयोग द्वारा दिये गए ओ.एम.आर. सीट में उसके सम्मुख दिये गए सम्बंधित गोले (सर्किल) में उचित स्थान पर काले या नीले बॉल पॉइंट पेन से भरना होता है।

यू.पी.पी.एस.सी. द्वारा आयोजित इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिये नेगेटिव मार्किंग (1/3) का प्रावधान है।

यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देता है, तो उस उत्तर को गलत माना जाता है।

प्रश्नपत्र दो भाषाओं (हिंदी एवं अंग्रेजी) में दिये गए होते हैं। प्रश्न की भाषा सम्बन्धी किसी भी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में मुद्रित प्रश्नों को वरीयता दी जाती है।

आयोग द्वारा वर्ष 2012 में इस प्रारम्भिक परीक्षा की प्रकृति में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार द्वितीय प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले वैकल्पिक विषय (वस्तुनिष्ठ) के स्थान पर सीसैट (सिविल सर्विसेज़ एप्टिट्यूड टेस्ट) के प्रश्नपत्र को अपनाया गया।

वर्तमान में आयोग की इस परीक्षा में दो अनिवार्य प्रश्नपत्र (क्रमशः सामान्य अध्ययन एवं सीसैट) पूछे जाते हैं, जिसकी परीक्षा एक ही दिन दो विभिन्न पालियों (क्रमशः 9.30 से11.30 A.M. एवं 2.30 से 4.30 P.M.) में संपन्न होती है।

प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का है, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 150 एवं अधिकतम अंक 200 निर्धारित है।

द्वितीय प्रश्नपत्र सीसैट (सिविल सर्विस एप्टिट्यूड टेस्ट) का है, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 एवं अधिकतम अंक 200 निर्धारित है।

वर्ष 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा से सीसैट का यह प्रश्नपत्र केवल क्वालिफाइंग कर दिया गया है। इसमें सफल होने के लिये न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के योग्यता क्रम का निर्धारण उनके प्रथम प्रश्नपत्र के अंकों के आधार पर किया जाता है।

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये सामान्यत: 70-75% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, किन्तु कभी-कभी प्रश्नों के कठिनाई स्तर को देखते हुए यह प्रतिशत कम भी हो सकता है।

प्रारम्भिक परीक्षा की प्रकृति क्वालिफाइंग होती है। इसमें प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार के अंकों के साथ नहीं जोड़ा जाता है।

मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया:

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिये मुख्य परीक्षा का आयोजन इलाहाबाद एवं लखनऊ में आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न केन्द्रों पर किया जाता है।

मुख्य परीक्षा विषय के अनुसार एक से अधिक दिनों तक आयोजित की जाती है।

यू.पी.पी.सी.एस. (प्रवर) मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र दो भागों (अनिवार्य एवं वैकल्पिक) में विभाजित हैं।

अनिवार्य विषयों में- सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र तथा सामान्य हिंदी एवं निबंध के प्रश्नपत्र लिखित (वर्णनात्मक) प्रकृति के होते हैं।

वैकल्पिक विषय में- अभ्यर्थी द्वारा विज्ञप्ति के दौरान उसमें दिये गए विषयों में से चयनित एक वैकल्पिक विषय के दो प्रश्नपत्र (प्रथम प्रश्नपत्र एवं द्वितीय प्रश्नपत्र) शामिल हैं, जिसकी प्रकृति लिखित (वर्णनात्मक) होती है।

वर्ष 2015 से इस मुख्य परीक्षा के वैकल्पिक विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति के साथ-साथ उत्तर-पुस्तिका में भी बदलाव किया गया है।

अब जहाँ प्रत्येक प्रश्न विभिन्न खंड में विभाजित रहते हैं वहीं इन सभी प्रश्नों के उत्तर को आयोग द्वारा दिये गए उत्तर-पुस्तिका में निर्धारित स्थान पर निर्धारित शब्दों में अधिकतम तीन घंटे की समय सीमा में लिखना होता है (वैकल्पिक विषय के सभी प्रश्नपत्रों में 2 खंड होंगे। प्रत्येक खंड में चार-चार प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को कुल पांच प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। प्रत्येक खंड से दो-दो प्रश्न हल करना आवश्यक हैं । )

यू.पी.पी.सी.एस. (प्रवर) मुख्य परीक्षा कुल 15

Similar questions