Hindi, asked by vaishali2005, 1 year ago

urja sanrakshan par samvad lekhan​

Answers

Answered by maithili52
2

14 दिसंबर, विश्व ऊर्जा संवाद दिवस पर, ग्राम सनावदिया में जिमी मैक्गिलियन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में सेंटर की डायरेक्टर डॉ. जनक पलटा मैक्गिलियन द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी इंदौर के 45 मैनेजमेंट विद्यार्थ‍ियों, शिक्षकों एवं प्राचार्या डॉ. रितु जोशी ने भाग लिया।

Answered by blesson66
1

Answer:

14 दिसंबर, विश्व ऊर्जा संवाद दिवस पर, ग्राम सनावदिया में जिमी मैक्गिलियन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में सेंटर की डायरेक्टर डॉ. जनक पलटा मैक्गिलियन द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी इंदौर के 45 मैनेजमेंट विद्यार्थ‍ियों, शिक्षकों एवं प्राचार्या डॉ. रितु जोशी ने भाग लिया। सबसे पहले उन्हें हाइब्रिड पावर स्टेशन के साथ ऊर्जा बचत तकनीक, सोलर किचन, सोलर कुकर के 12 अलग-अलग मॉडल, सोलर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से संचालित सभी सोलर ड्रायर, जैविक खेत और जल पुनर्भरण, वैकल्विक ईंधन के रूप में न्यूजपेपर का प्रयोग कर कंडे तैयार करने वाली यूनिट से अवगत कराया गया।

Similar questions