Hindi, asked by dhruvkumar89024, 1 day ago

us ladke ne do patra likhe do ka pad parichay​

Answers

Answered by 31aliahmedzahidshaik
1

Answer:

पद-परिचय की परिभाषा

संज्ञा शब्द का पद परिचय

सर्वनाम शब्द का पद परिचय

विशेषण शब्द का पद परिचय

क्रिया शब्द का पद परिचय

अव्यय शब्द का पद परिचय। इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक उदाहरणों के साथ जानेंगे –

पद-परिचय की परिभाषा – Pad Parichay Definition

जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है। वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद-परिचय, पद-व्याख्या या पदान्वय कहते है।

व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है – वाक्य में उस पद की स्थिति बताना, उसका लिंग, वचन, कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।

जैसे –

राजेश ने रमेश को पुस्तक दी।

राजेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, ‘ने’के साथ कर्ता कारक, द्विकर्मक क्रिया ‘दी’के साथ।

रमेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।

पुस्तक = संज्ञा, जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।

Answered by COMMANDED
0

Answer:

पद परिचय के कितने भेद हैं?

पद परिचय के मुख्यत 5 भेद होते हैं- संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,अव्यय

Similar questions