Chemistry, asked by vishalchauhan85, 6 months ago

. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें अम्ल तथा भस्म की
अभिक्रिया से लवण तथा जल बनते हैं।​

Answers

Answered by shrutisharma07
3

Answer:

किसी अम्ल और किसी क्षार को आपस में मिलाने पर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया को अम्ल-क्षार अभिक्रिया (acid–base reaction) कहते हैं। सोडियम बाईकार्बोनेट और एसिटिक अम्ल के बीच होने वाली अभिक्रिया अम्ल-क्षार अभिक्रिया का एक उदाहरण है। इसमें सोडियम एसिटेट बनता है।

Answered by HanitaHImesh
1

रसायन विज्ञान में, जब अम्ल और क्षार प्रतिक्रिया करके लवण और पानी बनाते हैं, तो इसे उदासीनीकरण प्रतिक्रिया के रूप में जाना जाता है।

  • लवण में क्षार का धनात्मक आयन और अम्ल का ऋणात्मक आयन होता है।
  • उदासीनीकरण अभिक्रिया में H⁺ आयन तथा OH⁻ आयन मिलकर जल बनाते हैं।
  • अम्ल और क्षार मजबूत या कमजोर हैं या नहीं, इस पर निर्भर करते हुए 4 प्रकार की निराकरण प्रतिक्रियाएं होती हैं - मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार, मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार, कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार, कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार
  • जब एक प्रबल अम्ल, प्रबल क्षार के साथ अभिक्रिया करता है तो परिणामी लवण न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय प्रकृति अर्थात यह उदासीन होता है।
  • सबसे सामान्य उदासीनीकरण प्रतिक्रिया सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड की होती है जो सोडियम क्लोराइड और पानी बनाने के लिए प्रतिक्रिया करती है: NaOH + HCl → NaCl + H₂O

#SPJ2

Similar questions