उस भौतिक राशि का नाम लिखिए जिसका मात्रक N/C है बताईए यह सदिश है या आदिश
Answers
Answered by
22
प्रश्न :- उस भौतिक राशि का नाम बताएं जिसका मात्रक N/C है। बताइए यह सदिश है या अदिश ?
उतर :-
→ N = न्यूटन = बल(force) की भौतिक राशि l
→ C = कोलंब = आवेश(charge) की भौतिक राशि l
अत :-
→ 1 N / 1 C = विद्युत क्षेत्र (Electric Field.)
इसलिए N/C, विद्युत क्षेत्र का मात्रक है l
यह एक सदिश राशि है l
सदिश (vector) राशियाँ:-
- भौतिक राशियाँ जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी होती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती हैं, उन्हें सदिश राशि कहते हैं | जैसे- वेग, विस्थापन, बल, संवेग, त्वरण, बल आघूर्ण, विद्युत् तीव्रता आदि |
SI के सात मूल मात्रक निम्न हैं :-
- लम्बाई = मीटर (m)
- द्रव्यमान = किलोग्राम (Kg)
- समय = सेकेण्ड (s)
- विद्युत् धारा = ऐम्पियर (A)
- ताप = केल्विन (K)
- ज्योति-तीव्रता = कैण्डेला (cd)
- पदार्थ की मात्रा = मोल (mol) .
Answered by
10
वह भौतिक राशि विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता है, जिसका मात्रक N/C है|
यह राशि सदिश है|
Explanation:
- वह भौतिक राशि जिसका मात्रक N/C (न्यूटन/कूलाम्ब) है, विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता या विद्युत् क्षेत्र है|
- यदि विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता E तथा कोई आवेश q हो तो लगने वाला बल
- F = qE
- हम जानते हैं कि बल एक सदिश राशि है तथा आवेश अदिश राशि है अतः विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता भी एक सदिश राशि होगी|
आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|
और जानिये:
प्र. विद्युत तीव्रता किसे कहते हैं ? एक विद्युतीय द्विध्रुव के अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत तीव्रता का व्यंजक प्राप्त करें।
यहाँ जानिये: brainly.in/question/13150108
Similar questions
India Languages,
3 months ago
Math,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
Math,
6 months ago
Business Studies,
6 months ago
Math,
10 months ago
Political Science,
10 months ago
Math,
10 months ago