Hindi, asked by farhanc710, 7 months ago

उस छोटी सी मुलाकात ने संभव के मन में क्या हलचल उत्पन्न कर दी अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by umeshj
4

Answer:

follow me

make as brainliest ans give

Explanation:

संभव एक नौजवान था। इससे पहले किसी लड़की ने उसके दिल में दस्तक नहीं दी थी। अचानक पारो से मुलाकात होने पर उसे किसी लड़की के प्रति प्रेम की भावना जागरूक हुई थी। पारो को जब उसने गुलाबी साड़ी में पूरी भीगी हुई देखा, तो वह देखता रह गया। उसका सौंदर्य अनुपम था। उसने उसके कोमल मन में हलचल मचा दी। वह उसे खोजने के लिए हरिद्वार की गली-गली खोजता था। घर पहुँचकर उसका किसी चीज़ में मन नहीं लगता। विचारों और ख्वाबों में बस पारो की ही आकृति उसे नज़र आ रही थी। वह उससे मिलने के मनसूबे बनाना लगा। उसका दिल उसे पाना चाहता था। पारो उस क्षण में ही उसके जीवन का आधार बन गई थी, जिसे पाने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार था।

Answered by supremephotographies
1

Explanation:

अब तो ऐसा ही लगता है जैसे बिना मछली पानी के, बिना आसमान बादल, बिना जमीन घास के , बस सब जगह तु ही तु, कहा है तु, बस तु ही मेरा गुरूर, बस अब आजा, नहीं सही जाती यह दूरी आजा आजा।

Similar questions