Hindi, asked by omprakash72177, 8 months ago

उस डाकू का क्या नाम था, जिसकी मदद हरिहर काका के भाई लेना चाहते थे?​

Answers

Answered by MysticCharm
4

Qᴜᴇꜱᴛɪᴏɴ :

उस डाकू का क्या नाम था, जिसकी मदद हरिहर काका के भाई लेना चाहते थे ?

ᴀɴꜱᴡᴇʀ :

कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए। अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ रखते हैं। वे जानते हैं कि जब तक उनकी जमीन-जायदाद उनके पास है, तब तक सभी उनका आदर करते हैं। ठाकुरबारी के महंत उनको इसलिए समझाते हैं क्योंकि वह उनकी जमीन ठाकुरबारी के नाम करवाना चाहते हैं।

Hope it helps uhh !!

Answered by rohangupta0424
1

Question:

उस डाकू का क्या नाम था, जिसकी मदद हरिहर काका के भाई लेना चाहते थे?​

Answer:

हरिहर काका की मृत्यु के बाद उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए उनके भाई अभी से तैयारी कर रहे हैं। इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह से उन लोगों ने बातचीत पक्की कर ली है। हरिहर के पंद्रह बीघे खेत में से पाँच बीघे बुटन लेगा और दखल करा देगा। इससे पहले भी इस तरह के दो-तीन मामले बुटन ने निपटाए हैं। पुरे इलाके में उसके नाम की तूती बोलती है।

Similar questions