Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

उस घटना का उल्लेख कीजिए जिसके बारे में एक कहानी यह भी कि लेखिका को न अपने कानों पर विश्वास हो पाया और न आंखों पर।
(cbse class 10 HINDI A question paper 2014)

Answers

Answered by nikitasingh79
4
लेखिका जिस कॉलेज में पढ़ती थी, पिताजी के नाम उस कॉलेज के प्रिंसिपल का पत्र आया था । उसमें पिताजी से पूछा था कि लेखिका पर अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों नहीं की जाए ? इसके लिए पिताजी को कॉलेज बुलाया गया था ।उस पत्र को पढ़कर पिताजी आग बबूला हो गए। उन्हें लगा कि लेखिका ने उनके नाम पर दाग लगा दिया है। लेखिका पर उबलते हुए कॉलेज पहुंचे। उनके जाने के बाद लेखिका पड़ोस में जाकर बैठ गई, जिससे वह लौटने पर पिता के क्रोध से बच सके। परंतु जब मैं कॉलेज से लौटी तो बहुत प्रसन्न थे; चेहरा गर्व से चमक रहा था। वे घर आकर बोले कि कॉलेज की लड़कियों पर उसका बहुत रौब है ।पूरा कॉलेज तीन लड़कियों के इशारे पर खाली हो जाता है। प्रिंसिपल के लिए कॉलेज चलाना असंभव हो रहा है। पिताजी को उस पर गर्व है क्योंकि वह देश की पुकार के समय देश के साथ चल रही है, इसलिए उसे रोकना असंभव है ।यह सब सुनकर लेखिका को न अपनी आंखों पर विश्वास हुआ था न ही अपने कानों पर; परंतु यह वास्तविकता थी।
Similar questions