उस घटना का वर्णन कीजिए आपने अपने जीवन का एक अमूल्य सबक सीखा कि जीवन की सर्वश्रेष्ठ वस्तुऍ खरीदी नहीं जा सकती I
essay for 500 words
plz dont spam
correct answered will be marked as brainliest
Answers
उस घटना का वर्णन कीजिए आपने अपने जीवन का एक अमूल्य सबक सीखा कि जीवन की सर्वश्रेष्ठ वस्तुऍ खरीदी नहीं जा सकती I essay for 500 words
कोरोना महामारी के संकट कल में मेरे साथ ऐसी घटना हुई जिसने मुझे जीवन का अमूल्य सबक सिखा दिया और समझा भी दिया कि जीवन की कुछ सर्वश्रेष्ठ वस्तुऍ खरीदी नहीं जा सकती , वह हमारे खुद होती है लेकिन हमें पहचानना आना चाहिए|
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया| सभी स्कूल , ऑफिस ,दुकानें सब बंद कर दी गई| ऐसे समय में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया| मैं ही नहीं , मेरी तरह बहुत से लोगों को नौकरी से , घरों से निकाल दिया गया| मुझे उस दिन बहुत दुःख हुआ , अब मैं क्या करूंगा ? घर कैसे जाऊंगा ? अपने परिवार को क्या मुहँ दिखाऊंगा ? तरह-तरह के सवाल मेरे दिमाग मैं आ रहे थे|
इस समय ने मुझे अमूल्य सबक सीखा दिया | जो मैंने कभी सोचा नहीं था| यह अमूल्य सबक था ,मेरा परिवार और उनका मेरे ऊपर विश्वास| उन्होंने मुझे इस समय में हिम्मत दी और मेरा साथ दिया| मुझे हारने नहीं दिया| परिवार का अपनापन और उनका साथ जीवन की सर्वश्रेष्ठ वस्तुऍ खरीदी है जो कभी भी जीवन में नहीं खरीदी जा सकती है| परिवार के साथ की कोई भी कीमत नहीं होती इसे हम बहुत बड़ी रकम से भी नहीं खरीद सकते है| उस समय मेरा परिवार मेरे साथ था , उन्होंने मुझे समय के चलते हुए हालातों का सामना करने के लिए बहुत अच्छे उदाहरणों से समझाया|
यदि उस समय मेरा परिवार मुझे हिम्मत नहीं देता तो मैं जरुर कोई गलत काम कर लेता| कोरोना बीमारी के चलते मैंने बहुत सी बाते तो सिख ली की ज़िन्दगी जीने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं होती ऐसे भी साधारण चीजों से भी जीवन व्यतीत हो जाता है | मैंने हिम्मत रखी और मैंने अपने परिवार के साथ अपना व्यवहार शुरू किया| मैंने हार नहीं मानी थोड़े से शुरुआत की मैंने | कोरोना के डर से मैं अपने घर में डर के नहीं बैठा| मैंने कम पैसों में जीवन का गुजारा कर लूँगा लेकिन मैं हिम्मत नहीं छोडूंगा| हम सब को इस समय में आत्मनिर्भर बनना होगा|
Here is your Answer
Hope it's help you