Math, asked by sandhyadubey547, 10 months ago

उस h2 s o4 अम्ल की मोलरता की गणना किजिए जिस पर अंकित है कि यह भारानुसार 98% है तथा इसका आयतन घनत्व 1.84 है।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

इस तरह के प्रश्नों में यदि आपको विलयन की सांद्रता के विभिन्न मात्रकों की परिभाषा पता हो तो यह कक्षा 4-5 का सवाल बन जाता है | आईये इसे हल करते है |

इस विलयन में विलेय एवं विलायक पानी है |

पहले तो मोललता का अर्थ समझते है | यदि आपसे कहा जाये किसी विलयन की मोललता 5 है अर्थात 5 मोल विलेय 1 किलोग्राम विलायक में घुला है , इसलिए इसका मात्रक मोल/किलोग्राम है | अतः हमें मोललता निकालने के लिए विलायक का द्रव्यमान किलोग्राम में और विलेय के मोलों की संख्या ज्ञात करनी होगी |

अब 94% w /v का अर्थ समझते है इसका अर्थ है की प्रत्येक 100 मिलीलीटर के विलयन में 94 ग्राम घुला हुआ है | मोललता निकालने के लिए पानी का द्रव्यमान निकलना पड़ेगा और के मोलों की सँख्या |

पहले 100 मिलीलीटर के विलयन में अब घनत्व एवं द्रव्यमान से का आयतन निकल लेते है

घनत्व = द्रव्यमान / आयतन

=> आयतन = द्रव्यमान/घनत्व = 94/1.84 ml ~ 51.08 ml

अब यदि 100 मिलीलीटर के विलयन में 51.08 ml है तो विलायक अर्थात जल कितना होगा ? विलयन में से विलेय को घटा देते है , विलायक का आयतन पता चल जायेगा

पानी का आयतन = 100–51.08 = 48.92 ml और शुद्ध जल के 1 ml का द्रव्यमान 1 gm होता है अर्थात विलायक (पानी) का द्रव्यमान हुआ 48.92 ग्राम जिसको 1000 से भाग दे दे तो पानी का द्रव्यमान किलोग्राम में पता चल जायेगा |

अब इतने ही विलयन में ज्ञात करते है के मोलों की संख्या | का अणुभार है 98 अर्थात 98 ग्राम एक मोल हुआ तो ऐकिक नियम के अनुसार 94 ग्राम में मोलो की संख्या निम्नलिखित है

=(198)94=0.96moles

इसलिए मोललता = 0.96 moles / (48.92 /1000) kg = 960/48.92 mole/kg = 19.62 mole/kg

Similar questions