Psychology, asked by KHILENDRASONWANI, 7 months ago

उस हॉलीवुड फिल्म राइटर का क्या name है जिसकी याददाश्त बहुत ही अच्छा है? ​

Answers

Answered by msjayasuriya4
1

Answer:

मेमोरी तेज़ करने के अचूक नुस्ख़े हैं ये

10 मार्च 2017

बोरिस निकोलाई कोनरैड

इमेज स्रोत,KONRAD / DRIESSEN

इमेज कैप्शन,

मेमोरी टूर्नामेंट चैंपियन बोरिस निकोलाई कोनरैड ने शोध के लिए अपने मस्तिष्क के स्कैन का ऑफर दिया

आपकी याददाश्त अच्छी नहीं है. कोई बात नहीं. अब आप इसे बेहतर बना सकते हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार यदि आप पुरानी यादें भूलते जाते हैं तो आपकी याद रखने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

एक अध्ययन में पाया गया कि जो याद रखने के मामले में विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं उनके दिमाग की बनावट दूसरे लोगों के दिमाग की बनावट की तुलना में कोई खास अलग नहीं होती.

न्यूरोविज्ञानी वैसे लोगों को प्रशिक्षित करने में कामयाब रहे जिनकी याद रखने की क्षमता अच्छी नहीं थी.

40 सेकेंड के फ़ॉर्मूला से याददाश्त बेहतर बनाएं

सुबह उठीं और 17 साल की याददाश्त ग़ायब..

नीदरलैंड में रैडबाउंड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के डॉक्टर मार्टिन ड्रेसलर बताते हैं, "याददाश्त को बेहतर करने के तरीके आप सीख सकते हैं, इसका प्रशिक्षण ले सकते हैं."

ड्रेसलर ने एक अध्ययन किया. इसमें उन्होंने याददाश्त से जुड़े मुकाबले में दुनिया भर के 23 उस्तादों के दिमाग का स्कैन किया. जांच के नतीजे न्यूरॉन पत्रिका में छापे गए.

Similar questions