उस जमाने में घर की दीवारें सिर्फ घर तक ही नहीं समाप्त हो जाती थी बल्कि पूरे मोहल्ले तक फैली रहती थी
Answers
Answered by
0
पूरा प्रश्न : उस जमाने में घर की दीवारें सिर्फ घर तक ही नहीं समाप्त हो जाती थी बल्कि पूरे मोहल्ले तक फैली रहती थी । वाक्य का अर्थ स्पष्ट करो l
उत्तर : इसका अर्थ है कि बच्चे उस समय खेल केवल घर मे ही नही बल्कि बाहर जाकर भी खेलते थे ।
- यह वाक्यांश लेखिका मन्नू भंडारी द्वारा लिखित पाठ एक कहानी यह भी से लिया गया है l
- इस वाक्य के माध्यम से पुराने दौर और वर्तमान समय में होने वाले परिवर्तन को समझाया गया है l
- लेखिका बताती है कि उस दौर में बच्चे केवल घर तक ही सीमित नहीं थी बल्कि बाहर जाकर भी अलग-अलग प्रकार के खेल खेला करते थे l वे सभी से बातें किया करते थे और पड़ोसियों को अपने परिवार की तरह समझते थे l लेकिन वर्तमान में टीवी संस्कृति का प्रचलन बढ़ गया है l के प्रति अपने अपनापन और विश्वास खत्म हो गया है l
- उस दौर में लेखिका अपने भाई बहनों के साथ गिल्ली डंडा खेला करती थी और सब मिलकर पतंग भी उड़ाया करते थे l वर्तमान समय में लोग घर तक ही सीमित हैं और मोबाइल टीवी इत्यादि ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करके घर पर ही बैठे रहते हैं l
- इस वाक्यांश या वाक्य के माध्यम से समय में आए परिवर्तन का स्पष्टीकरण किया गया है l
For more questions
https://brainly.in/question/48779475
https://brainly.in/question/2375929
#SPJ1
Similar questions