Science, asked by maahira17, 10 months ago

उस कार्बोहाइड्रेट का नाम लिखिए जिनका पाचन रूमिनैन्ट द्वारा किया जाता है परंतु मानव द्वारा नहीं। इसका कारण बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
48

Answer:

उस कार्बोहाइड्रेट का नाम सेल्युलोज है जिनका पाचन रूमिनैन्ट द्वारा किया जाता है परंतु मानव द्वारा नहीं ।

सेल्युलोज रूमिनैन्ट (जुगाली करने वालों) द्वारा पचाया जा सकता है लेकिन मनुष्यों में नहीं, क्योंकि रूमिनैन्ट  के पास एक बड़ी थैली जैसी संरचना होती है जिसे अंधनाल कहा जाता है जो ग्रासनली और छोटी आंत के बीच होती है । भोजन के सेल्यूलोज को कुछ निश्चित बैक्टीरिया की क्रिया द्वारा यहां पचाया जाता है जो मनुष्यों में मौजूद नहीं होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13168939#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

दीर्घरोम क्या हैं? वह कहाँ पाए जाते हैं एवं उनके कार्य क्या हैं?

https://brainly.in/question/13169731#

पित्त कहाँ निर्मित होता है? यह भोजन के किस घटक के पाचन में सहायता करता है?

https://brainly.in/question/13169765#

Answered by Anonymous
66

\huge\underline\mathfrak\red{Cellulose}

Cellulose is the only carbohydrate which can't be digested by humans. It can be digested by ruminants. This is because of the differences in the size of intestine. The ruminants are having large intestine as compared to humans so that it can be digested.

One more fact :

We can't eat grass and ruminants can. This is also because of cellulose.

Similar questions