Physics, asked by Siddhu2512, 1 month ago

उस कण का उदाहरण दीजिए जिसका विराम द्रव्यमान एवं आवेश शुन्य होता है

Answers

Answered by sonuvuce
1

फोटॉन का विराम द्रव्यमान तथा आवेश शून्य होता है|

Explanation:

  • प्रकाश ऊर्जा के छोटे छोटे बंडलों या पैकेटों में गति करता है, ऊर्जा के इन बंडलों को ही फोटॉन कहते हैं
  • फोटॉन का अस्तित्व तभी है जब यह गति करते हैं, विराम अवस्था में इनका द्रव्यमान, आवेश तथा ऊर्जा शून्य होती है
  • गतिमान अवस्था में फोटॉन में ऊर्जा उसकी आवृत्ति पर निर्भर करती है

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|

और जानिये:

प्र. प्रत्येक ऐसे फोटॉन की ऊर्जा ज्ञात कीजिए-

(i) जो 3× 10¹⁵ Hz आवृत्ति वाले प्रकाश के संगत हो।

(ii) जिसकी तरंग दैर्घ्य 0.50 A हो।

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/15614309

Similar questions