उस पैमाने का नाम लिखिए जिस पर भूकम्पों की विनाशी ऊर्जा मापी जाती है। इस पैमाने पर किसी भूकम्प की माप 3 है। क्या इसे भूकम्पलेखी (सीसमोग्राफ़ी )से रिकॉर्ड किया जा सकेगा? क्या इससे अधिक हानि होगी।
Answers
Answer with Explanation:
उस पैमाने का नाम रिक्टर (Richter) है जिस पर भूकम्पों की विनाशी ऊर्जा मापी जाती है। हां, रिक्टर पैमाने पर किसी भूकम्प की माप 3 है तो इसे भूकम्पलेखी (सीसमोग्राफ़ी ) से रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
इस पैमाने का भूकंप हल्का होता है और इससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जब हम किसी आवेशित वस्तु को हाथ से छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती हैं, व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/11740722
तड़ित से अपनी सुरक्षा के तीन उपाय सुझाइए।
https://brainly.in/question/11513667
Answer:
Hii mate
Explanation:
✒Yes, it would be recorded by a seismograph. The earthquake with magnitude of 3 on Richter Scale is not likely to cause much damage.
✒हां, यह एक सीस्मोग्राफ द्वारा दर्ज किया जाएगा। रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता वाले भूकंप से बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है।
I hope it's helpful ❤✌❣❤❤