उस रात के सन्नाटे में मुझे मेरी बहन के चीखने की आवाज़ सुनाई दी ..... से कहानी का आरंभ कीजिये please send it ,it can be of 2 side of a page.please send it properly, u can copy from anywhere. no fake answers else you will be reported
Answers
Answer:
उस रात के सन्नाटे में मुझे मेरी बहन के चीखने की आवाज़ सुनाई दी ..... से कहानी का आरंभ कीजिये please send it ,it can be of 2 side of a page.please send it properly, u can copy from anywhere. no fake answers else you will be reported
उस रात के सन्नाटे में मुझे मेरी बहन के चीखने की आवाज़ सुनाई दी कहानी
यह अभी की बात है जब करोना महामारी पूरी दुनिया में तेज़ी से फ़ैल रही थी| देखते ही देखते यह भारत में भी फैलना शुरू हो गई| पुरे देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लग गया| सभी बाज़ार, दूकाने, स्कूल, दफ्तर सब बदं कर दिए गए| पूरे देश में सनसनी फ़ैल गई|
सभी बसे , गाड़ियाँ सब बंद कर दी गई| लोग पैदल ही अपने घरों को जाने लगे| बहुत से लोग बेरोजगार हो गए| बहुत से लोगों को अपनी नौकरी निकला गया| सब के घरों में दुःख के लिए दुःख के दिन शुरू हो गए|
मैं और मेरी बहन भी दिल्ली में थे| लॉकडाउन की वजह से हम घर नहीं आ सकते थे| एक दिन रात को सन्नाटे में मुझे मेरी बहन के चीखने की आवाज़ सुनाई दी मैं भाग-भाग के उसके कमरे गई और तब मैंने देखा कि मेरी बहन सोई हुई है नींद में रोज़-रोज़ से चिल्ला रही थी | मैंने उसे जगाया और पूछा क्या हुआ | तब उसने मुझे बताया कि यह करोना बीमारी की वजह से नौकरी चली गई| मुझे निकाल दिया| अब क्या करूंगी? ऐसा बोल कर वह जोर-जोर से रो रही थी|
मैंने उसे कहा : उम नींद में हो जागो | आँखें खोलो कुछ नहीं हुआ है| तुम नींद में हो और तुमने एक सपना देखा है और कुछ भी नहीं| मैंने उसे पानी पिलाया और हिम्मत दी| और उसे अपने कमरे में ले गई| इस करोना महामारी के कारण बहुत से लोगों पर इसका दिमाग पर बहुत असर पड़ा है| पहले लोग जिस प्रकार का जीवन व्यतीत कर रहे थे , लेकिन वह एक साधारण जीवन व्यतीत करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा|
बहुत दिनों तक मेरी बहन इसी रोज़ डरती रही कब उसे भी नौकरी से निकाल दिया जाएगा| वह रोज़ रात को नींद में डरती थी|