Science, asked by vsingh08772, 3 months ago

उस रसायनज्ञ का नाम
बताइए जिन्होंने यह
दर्शाया कि जब पानी से
विद्युत् धारा प्रवाहित होती
है तो ऑक्सीजन तथा
हाइड्रोजन गैस के
बुलबुले उत्पन्न होते हैं।​

Answers

Answered by shishir303
0

उस रसायनज्ञ का नाम ‘विलियम निकोलसन’ था जिसने यह दर्शाया था कि पानी से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन के गैस के बुलबुले उत्पन्न होते हैं।

व्याख्या ⦂

✎... विलियम निकोलसन एक ब्रिटिश वैज्ञानिक था, जिसने 1800 ईस्वी में में यह दर्शाया था कि यदि इलेक्ट्रोड जल में डूबे हो और उन इलेक्ट्रोडों के द्वारा विलयन से विद्युत धारा को प्रवाहित किया जाए तो ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन के बुलबुले उत्पन्न होते हैं। ऑक्सीजन के बुलबुले बैटरी के धन टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड पर और हाइड्रोडन के बुलबुले दूसरे इलेक्ट्रोड पर बनते हैं।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions