Hindi, asked by sreejithagutti4864, 11 months ago

उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारन यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था?

Answers

Answered by bhatiamona
0

उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारन यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था?

उस समय तिब्बत में हथियार कानून ना होने के कारण यात्रियों को अपनी जान का भय सदा बना रहता था। क्योंकि तिब्बत में हथियार कानून नहीं था तो डाकूओं के पास भी हथियार सहज सुलभ होते थे, और वहां के लोग भी बंदूक और पिस्तौल आसानी से रख लेते थे। वह बंदूक पिस्तौल ऐसे रहते थे जैसे कोई लाठी वगैरा रखता है।

व्याख्या :

हथियार रखना तिब्बत के लोगों की विवशता भी थी, क्योंकि वहाँ पर डाकुओं का आतंक हमेशा बना रहता था। तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र सुरक्षित नहीं थे। लोगों को हमेशा डाकुओं का भय बना रहता था इसलिए तिब्बत के हर घर में हथियार पाए जाते थे।

हथियार कानून न होने के कारण लोगों को यह भय भी बना रहता था कि हर किसी के पास हथियार होता था जो दूसरे किसी के लिए नुकसानदायक हो सकता था।

Similar questions