उस वैज्ञानिक का नाम बताएँ जिन्होंने तड़ित की घटना का संबंध आवेश से स्थापित किया ।
Answers
Answered by
29
अमेरिकी वैज्ञानिक बेन्जामिन फ्रेंकलिन ने यह दर्शाया कि तडित में आवेश के एकत्रित होने से तड़ित पैदा होती है।
Extra Brainly knowledge :---- बेंजामिन फ्रैंकलिन ने सबसे पहले बिजली के कड़कने के कारणों को उजागर करने का प्रयास किया l
फ्रैंकलिन ने एक ऐसी विधि भी विकसित की, जिससे विशाल भवनों को बादलों से उत्पन्न होने वाली बिजली से बचाया जा सके l
विज्ञान के क्षेत्र में इतना ही नहीं बिजली की छड़, बाईफोकल ग्लास, फ्रैंकलिन स्टोव, गाड़ी के ओडोमीटर और ग्लास ‘आर्मोनिका’ के आविष्कार का श्रेय भी फ्रैंकलिन को ही जाता है l
Similar questions