उसकी गाय 10 किलो दूध देती है रेखा केंद्र शब्द में कौन सा सर्वनाम है
Answers
सर्वनाम भेद ➲ पुरुषवाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
सर्वनाम शब्द ➲ उसकी
✎... दिए गए वाक्य में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है, जो कि पुरुषवाचक सर्वनाम का एक भेद है।
पुरुषवाचक सर्वनाम : जो सर्वनाम बोलने वाले अथवा सुनने वाले तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है, वह पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं...
- उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
- मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
- अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
दिए गए वाक्य में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है, क्योंकि यह किसी तीसरे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त हो रहा है। अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम जैसे वह, यह, उनको, उनसे, उन्होंने, इन्हें, उन्हें, उसका, उसकी आदि।
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं...
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
यहां से कुछ गायब है वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम का भेद लिखिए।
https://brainly.in/question/40141663
नीचे दिए गए वाकय में से पुरुषवाचक सव्रनाम चुनिए। उन्होने शेरनी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की है। *
https://brainly.in/question/40075946
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
उसकी गाय 10 किलो दूध देती है, 10 किलो शब्द कोन सा सरब नाम है