उसके द्वारा खाना खाया जाता है-कर्तृवाच्य में बदलिए
(1 वह खाना खाती है
(ii) उससे खाना खाया जाता है
(iii) उसने खाना खाया
(iv) उससे खाना खाया नहीं जाता
Answers
Answered by
49
✬ उत्तर ✬
➼ उसके द्वारा खाना खाया जाता है ।
- उपर्युक्त वाक्य कर्तृवाच्य में- वह खाना खाती है।
______________________
◆ वाच्य किसे कहते हैं ?
- क्रिया का वह रूप जिससे यह पता लगता है कि वाक्य में क्रिया द्वारा संपादित विधान का विषय कर्ता , कर्म या भाव है , उसे वाच्य कहते हैं।
◆ वाच्य के कितने भेद होते हैं ?
- वाच्य के तीन भेद होते हैं।
- कर्तृवाच्य - श्याम इडली खाता है।
- कर्मवाच्य - श्याम द्वारा इडली खाई जाती है।
- भाववाच्य - रमा से इडली खाया नहीं जाता।
Answered by
103
Answer:
Question :-
➔ उसके द्वारा खाना खाया जाता है - कर्तृवाच्य में बदलिए
(i) वह खाना खाती है
(ii) उससे खाना खाया जाता है
(iii) उसने खाना खाया
(iv) उससे खाना खाया नहीं जाता
Answer :-
➔ उसके द्वारा खाना खाया जाता है
✡ वह खाना खाती है ( कर्तृवाच्य में )
Extra Shots :-
➻ क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं
➻ वाच्य के तीन भेद है
- कर्तृवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
Similar questions