Hindi, asked by RiddhiA8167, 17 days ago

उसकी उम्र क्या थी
उसकी उम्र क्या थी 26 साल तो हो पर सारे बाल पक गए थे

Answers

Answered by mohdjameelakthar9
0

Answer:

अधिकतर लोग अपने बालों और उनके रंगों को किसी संपत्ति से कम नहीं समझते हैं. लेकिन अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद या ग्रे होने लगे तो जाहिर है कि आप परेशान हो जाएंगे.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

2/14

अक्सर बालों के सफेद होने को जेनेटिक्स से जोड़कर देखा जाता है लेकिन कई बार यह एक मेडिकल बीमारी भी हो सकती है जिसके इलाज की भी जरूरत हो सकती है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

3/14

बालों कैसे अपना रंग खो देते हैं?हमारे बालों का काला रंग मेलानिन पिगमेंट की वजह से होता है. यह पिगमेंट बालों के फोल्लिकल्स में पाया जाचा है. बालों की जड़ों के आस-पास के ऊतकों और कोशिकाओं के नीचे यह पिगमेंट पाया जाता है. इस वर्णक (पिगमेंट) के कम होने पर बाल सफेद होने लगते हैं.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

4/14

कम उम्र में ही बाल सफेद होने के कारण बिल्कुल स्पष्ट तो नहीं है लेकिन इसके पीछे सबसे सामान्य वजह आनुवांशिकी को ही माना जाता है. उदाहरण के तौर पर, आपके जीन्स मेलानिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाओं में विकृति उत्पन्न कर सकती है या फिर कम उम्र में ही मेलानिन के उत्पादन को बंद कर सकती है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

5/14

सेंटर फॉर डर्मिटोलॉजी, कॉस्मेटिक ऐंड लेजर सर्जरी के डायरेक्टर डेविड बैंक ने कहा, अगर आपके पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स के बाल कम उम्र में ही सफेद हुए हैं तो फिर संभव है कि आपके साथ भी ऐसा ही हो, आनुवांशिकी वजह होने पर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

6/14

कम उम्र में बाल सफ़ेद होना एक बीमारी है. डॉक्टरी भाषा में इसे केनाइटिस कहते हैं. इंडियन जरनल ऑफ डर्मेटोलॉजी में 2016 में छपे शोध के मुताबिक़ भारत में केनाइटिस के लिए 20 साल की उम्र तय की गई है. भारतीयों में 20 साल से या उससे पहले बाल सफ़ेद होना शुरू हो जाए, तो माना जाता है कि उसे ये बीमारी है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

7/14

ऑटोइम्यून कंडीशन-कुछ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर बालों के सफेद होने की वजह हो सकते हैं या फिर बालों के सफेद होने का भ्रम उत्पन्न कर सकते हैं. कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कुछ डिसऑर्डरों की वजह से कुछ हिस्सों के बाल सफेद हो जाते हैं. एलोपिसया एरियाटा के प्रभाव में आने के बाद कई बार कुछ बाल सफेद हो जाते हैं. एलोपेसिया टोटलिस जिसमें पूरी तरह से बाल झड़ जाते हैं, कई बार बालों के पिगमेंटेशन को चयनित तौर पर प्रभावित कर सकता है. विटिलिगो भी इसी तरह का एक अन्य ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है जिसमें पिगमेंट वाली कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं. यह स्थिति कई बार त्वचा को भी बुरी तरह प्रभावित करती है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

8/14

अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद हो गए हैं तो आप अपने डॉक्टर के पास जाइए और जांच कराइए कि आपको थॉयराइड डिसऑर्डर विटिलिगो तो नहीं है जो त्वचा और बालों को सफेद बना देता है या फिर आपको अनीमिया तो नहीं है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

9/14

मेडिकल वजहों को बालों के सफेद होने से कम ही जोड़कर देखा जाता है. थॉयराइड डिसऑर्डर्स अगस्त 2013 के मुताबिक, दवाइयों के साइड इफेक्ट या अर्ली एजिंग सिंड्रोम की वजह से भी बाल सफेद हो सकते हैं.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

10/14

विटामिन बी 12 की कमी, कॉपर या पोषक तत्वों की कमी असमय बाल सफेद होने से जोड़कर देखा जा सकता है. आयरन, फॉलिक एसिड और विटामिन डी3 भी बालों के पिगमेंटेशन में भूमिका निभाता है. धूम्रपान (स्मोकिंग) भी बालों के सफेद होने की एक वजह हो सकता है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

11/14

अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मिटोलॉजी के मुताबिक, ज्यादा तनाव लेने को भी कम उम्र में भी बाल सफेद होने की वजह माना जाता रहा है लेकिन तनाव लेने से बाल झड़ते हैं, बाल सफेद होने के लिए यह बहुत ज्यादा जिम्मेदार नहीं है.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

12/14

बाल अगर कम उम्र में सफेद होने लगे तो फिर क्या किया जाए? एक बार बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होता है. इसलिए कोशिश करें कि शुरुआथ से ही आप नियमित तौर पर हेल्दी और संतुलित डाइट लें जिससे कि आपके बाल काले बने रहे.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

13/14

खाने में बायोटिन ( एक तरह का विटामिन होता है) का इस्तेमाल करें, बालों में किसी तरह का केमिकल न लगाएं.

25 की उम्र से पहले बालों का सफेद होना बीमारी, करें ये उपाय

14/14

अक्सर एंटी डेंडरफ शैम्पू में बालों को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल का प्रयोग किया जाता है. ऐसे शैम्पू सप्ताह में सिर्फ दो बार ही लगाए.

Similar questions