Hindi, asked by rohitsingh9014, 1 month ago

“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं, हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं, कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने, नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”​

Answers

Answered by jeevansinghrawat04
0

Answer:

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,

तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,

न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

Similar questions