उसने, इसने, वह, वो, जैसे शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। आपने इस गतिविधिको लिखते हुए, जिन “सर्वनामों को लिखा है उसे छाँटकर यहाँलिखिए-
Answers
प्रश्न में दिए गए सर्वनाम शब्दों के भेद और सर्वनाम की परिभाषा और सर्वनाम के भेद इस प्रकार हैं...
उसने ➲ पुरुष वाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
इसने ➲ पुरुष वाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
वह ➲ पुरुष वाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
वो ➲ पुरुष वाचक सर्वनाम (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
कुछ अन्य सर्वनाम...
मैं ➲ उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
तुम ➲ मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
यह ➲ निश्चयवाचक सर्वनाम
कोई ➲ अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जो ➲ संबंधावाचक सर्वनाम
जिसका ➲ संबंधवाचक सर्वनाम
क्या ➲ प्रश्नवाचक सर्वनाम
कौन ➲ प्रश्नवाचक सर्वनाम
अपना ➲ निजवाचक सर्वनाम
✎... सर्वनाम वे शब्द होते है, जिन्हे किसी वाक्य में संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किया जाता है। जैसे मैं, तुम, आप, ये, यह, वे, वह, मेरा, तुम्हारा, आपका, इसका, उसका, कोई, कुछ. जो, जिसे, क्या, कहाँ आदि।
सर्वनाम के छः भेद होते हैं...
① पुरुषवाचक सर्वनाम
② निश्चयवाचक सर्वनाम
③ अनिश्चयवाचक सर्वनाम
④ संबंधवाचक सर्वनाम
⑤ प्रश्नवाचक सर्वनाम
⑥ निजवाचक सर्वनाम
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्नलिखित वाक्यों में मोटे काले सर्वनाम शब्दों के भेद लिखिए-
(क) बाहर कोई आया है।
(ख) गिलास किसने तोड़ा?
(ग) वह तुम्हें स्वयं सब बता देगा।
(घ) अरे! आप कब आए?
(ङ) जो अपना कार्य पूरा कर लेगा, वही खेलने जाएगा।
https://brainly.in/question/17426392
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○