Hindi, asked by nkumar38973, 7 months ago

उसने कहा था’ कहानी के नायक हैं

(A) लहना सिंह (B) बोधा सिंह

(C) बजीरा सिंह (D) हजारा सिंह

Ans :- A
2.’उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?

(A) चरित्र प्रमाण (B) कर्म प्रधान

(C) धर्म प्रधान (D) वात्सल्य प्रधान

Ans :- A
3.’उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?

(A) जयपुर (C) अमृतसर

(B) लखनऊ (D) चंडीगढ़

Ans :- C
4.जर्मन पलटन को किसने मार गिराया?

(A) वजीर सिंह (B) लहना सिंह

(C) बोधा सिंह (D) सूबेदार

Ans :- B
5.’उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है?

(A) 1920 (B) 1915

(C) 1922 (D) 1925

Ans :- B
6.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?

(A) 07 जुलाई, 1883 ई० (B) 08 जुलाई, 1884 ई०

(C) 09 जुलाई, 1885 ई० (D) 10 जुलाई, 1886 ई०

Ans :- A
7.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था?

(A) 11 सितम्बर, 1921 ई० (B) 12 सितम्बर, 1922 ई०

(C) 13 सितम्बर, 1923 ई० (D) 14 सितम्बर, 1924 ई०

Ans :- B
8.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश

(B) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C) जयपुर, राजस्थान

(D) लमही, वाराणसी

Ans :- C
bihar board 12th hindi 100 marks objective question
9.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का मूल निवास स्थल कहाँ था?

(A) लमही, वाराणसी

(B) कदमकुआँ, पटना

(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(D)गुलेर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

Ans :- D
10.गुलेरी जी की प्रमुख कहानियों का नाम बताएँ

(A) सुखमय जीवन (B) बुद्ध का काँटा

(C) उसने कहा था (D) उपर्युक्त तीनों

Ans :- D
11.गुलेरी जी के प्रमुख निबंधों के नाम बताएं

(A) कछुआ धरम, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी

(B) मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिन्दी

(C) देवानां प्रिय

(D) उपर्युक्त सभी

Ans :- D
[/bg_collapse]
13.किस पाठ में यह उक्ति आयी है ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।’

(A) उसने कहा था (B) सुखमय जीवन

(C) बुद्धु का काँटा (D) भोगे हुए दिन

Ans :- A
14.गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया?

(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका.

(B) धर्मयुग.

(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

(D) वागर्थ

Ans :- A
15.किन विषयों पर गुलेरी जी ने लेखन किया?

(A) प्राच्यविद्या, इतिहास

(B) पुरातत्त्व, भाषाविज्ञान

(C) समसामयिक विषय.

(D) उपर्युक्त तीनों

Ans :- D
16.’कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है? [BM 2020]

(A) विवाह (C) तिलक

(B) मंगनी (D) गौना

Ans :- A​

Answers

Answered by Asimmahi
0

Answer:

किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।

दूसरे शब्दों में - किसी घटना, दृश्य अथवा विषय को संक्षिप्त (कम शब्दों में) किन्तु सारगर्भित (अर्थपूर्ण) ढंग से जिस लेखन-शैली में प्रस्तुत किया जाता है, उसे अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।

'अनुच्छेद' शब्द अंग्रेजी भाषा के 'Paragraph' शब्द का हिंदी पर्याय है। अनुच्छेद 'निबंध' का संक्षिप्त रूप होता है। इसमें किसी विषय के किसी एक पक्ष पर 80 से 100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए जाते हैं।

अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। एक अच्छे अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।

Similar questions