Hindi, asked by anushkagupta78, 3 months ago

उसने खाना खा लिया होगा कौन सा काल है?​

Answers

Answered by Kingtgreat
1

Answer:

उसने खाना खा लिया होगा भूतकाल है।

Explanation:

भूतकाल दो शब्दों के मेल से बना है – भूत + काल।

क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का बोध हो या वाक्य में प्रयुक्त क्रिया के जिस रूप से बीते समय में (भूत) क्रिया का होना पाया जाता है। उसे हम भूतकाल कहते है। दूसरे शब्दों में – जिस क्रिया से कार्य के समाप्त होने का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं।

Answered by aroranishant799
1

Answer:

उसने खाना खा लिया होगा - संदिग्ध भूतकाल है|

Explanation:

क्रिया का जिस रूप से भूतकाल का बोध हो या वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का रूप क्रिया के भूतकाल में पाया जाता है। इसे हम भूतकाल कहते हैं। दूसरे शब्दों में - जिस क्रिया से क्रिया के पूर्ण होने का बोध हो उसे भूतकाल कहते हैं।

संदिग्ध भूतकाल - क्रिया का वह रूप जिसमें भूतकाल में किए गए कार्य के बारे में संदेह होता है, उसे संदिग्ध भूत काल कहा जाता है। दूसरे शब्दों में, भूतकाल क्रिया का वह रूप जो भूतकाल में इसके पूरा होने पर संदेह करता है, संदिग्ध भूत काल कहलाता है।

इसमें संशय बना हुआ है कि पूर्व में काम पूरा हुआ या नहीं

#SPJ2

Similar questions